जल्द ही खत्म हुई Amazon Prime Day Sale की समाप्ति के बाद अब अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल का आयोजन भी जल्द ही किया जाने वाला है और इसकी तारीख की घोषणा भी हो गई है। इसके साथ में उसी दिन Flipkart Big Saving Days सेल भी शुरू होगी। दोनों ही सेल 5 अगस्त को शुरू होंगी और 9 अगस्त तक जारी रहेगी।
इतना ही नहीं इस सेल में जो लोग कैमरा या कैमरे की एक्सेसरीज खरीदना चाहते है, उन्हें भी 60 प्रतिशत तक की छूट मिलने की उम्मीद है। वहीं विभिन्न क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर लोगों को इंसटेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस सेल में कई ब्राण्डो के मोबाइल फोन पर भी भारी छूट मिलेगी।
अमेज़न अपनी इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का अवसर देगा। इसमें लोगों को मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत तक और टीवी और अप्लायंसेज पर 55 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वही दूसरी ओर हेडफोन या स्पीकर पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है।
