कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश राज्य में शनिवार और रविवार कर्फ्यू जारी है। इस दौरान लगभग सभी प्रकार की सेवाओं को प्रतिबंधित लगा रहता है। खबरों के अनुसार अब मुख्यमंत्री योगी के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को कर्फ्यू समाप्त किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश यूपी में कोरोना के मामलें में कमी आई है जिसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ के निर्देशों के बाद गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है जिसमें दुकानदारों को सबसे ज्यादा फायादा होता है, इसे भी देखते हुए योगी सरकार यह फैसला ले सकती है।
बता दें कि इस वीकेंड लॉकडाउन के तहत प्रदेश में धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों और अन्य सामाजिक समारोहों में एक समय में 50 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। बता दें कि मंगलवार को यूपी में कोरोना मामलों की संख्या में तेज गिरावट देखी गई थी जो कि अब तक का सबसे कम दैनिक मामला है।
