महराजगंज: महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव रुदलापुर में बीती रात चोरों ने चौराहे पर स्थित बैंक आफ बडौदा की ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक राजीव कुमार तथा पू्र्वांचल ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के मालिक अनिल कुमार के भी ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोड़ा।
और सोने की अमर नाथ वर्मा की एक दुकान और किराने की एक दुकान का ताला तोड़कर कुछ सोने के जेवरात और राधे श्याम की किराने की दुकान का ताला तोड़कर करीब दस हजार रुपए चुरा लिया।यही नही अमर नाथ वर्मा के आभूषण की दुकान से तिजोरी निकाल दुकान के बाहर तोड़ने का असफल प्रयास किया।लेकिन तिजोरी का ताला टूट नही सका।जब कि दोनों दुकानों में कैमरा लगा हुआ है।
लेकिन तस्वीर नही आई। सरेआम चौराहे पर हुई चोरी से व्यापारी और ग्रामीण दहशत में है।दोनों व्यापारियों के यहां से लगभग पचास हजार रुपए की चोरी बताई जाती है। चारों लोगों ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष कोल्हुई अजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।पुलिस कार्रवाई कर रही है।मामले का जल्द पर्दाफाश होगा।
