Politics

BREAKING NEWS: 31जनवरी को पीएम मोदी करेंगे पहली वर्चुअल रैली, अब खुद संभालेंगे चुनावी बागडोर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: यूपी की 403 विधानसभा सीटो को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे है। प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पार्टियों का एक-दूसरे पर हमला तेज हो गया है। यूपी के चुनावी रण में भाजपा अपने सभी दिग्गजों को उतार रही है।सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा के बाद अब पीएम मोदी खुद इस चुनावी राज्य की बागडोर संभालेंगे।

पीएम 31 जनवरी को  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की वर्चुअल रैली की तैयारी इस तरह से की गई है कि, जिससे पहले चरण में मतदान वाले जिलों को केंद्रित किया जा सके। कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव आयोग ने सिर्फ वर्चुअल रैली की ही इजाजत दी है। अगर चुनाव आयोग फिजिकल रैली व रोड शो की इजाजत नहीं देता है तो इस तरह की वर्चुअल रैली पर और ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, पीएम की इस पहली में पश्चिमी यूपी के पांच से छह जिलों को कवर करने की योजना है। इस रैली का केंद्र सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों पर होगा। इसके जरिए भाजपा 21 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेगी। इसके लिए हर भाजपा मंडल में एक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। एक स्क्रीन के माध्यम से 500 लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भाजपा का मुख्य जोर पश्चिमी यूपी में ही है।

Most Popular