Uttar Pradesh

ERRA NEWS EXCLUSIVE: *मामूली विवाद को लेकर दबंगो ने जीवधारी को पीट-पीट कर किया मरणासन्न*

✍️ विकास शुक्ला

*सोहावल अयोध्या*

रौनाही थाना क्षेत्रान्तर्गत देवराकोट गाँव निवासी महेश पाण्डेय उर्फ़ जीवधारी व उनके छोटे भाई रमेश पाण्डेय को आज सोमवार की शाम इसी गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन कुमार सिंह ‘गुड्डू’ व उनके आधा दर्जन परिजनों ने घर में घुसकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से हमला कर पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। देवराकोट के ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह ने बताया कि काँटा बाज़ार से गाँव आने वाले रास्ते पर स्थित शराब की दुकान पर गुड्डू सिंह के भट्ठे पर काम करने वाले कुछ लेबर बैठे हुये थे। उनसे महेश पांडेय ने गाँव की कुछ महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाकर पूछताछ शुरू की, तथा उन्हें एक दो हाँथ मार दिया। मजदूरों ने इस बात की शिकायत गाँव पहुँचकर गुड्डू सिंह से कर दी। घटना की जानकारी होते ही गुड्डू सिंह ने अपने भाइयों व अन्य परिजनों के साथ जीवधारी के घर पहुँचकर घर में घुसकर उनको व उनके भाइयों को लाठी,डंडों व कुल्हाड़ियों से जमकर पीटा। बचाव में आई घर की महिलाओं को भी काफी चोटें लगी हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सत्तीचौरा डीएन रॉय व थानाध्यक्ष रौनाही शमशाद अली ने मौक़े पर पहुँचकर पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुँचाया तथा घटना की विवेचना शुरू कर दी है। इस घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुये भाजपा नेता कप्तान तिवारी, गिरिजेश त्रिपाठी, मुन्ना मिश्रा आदि ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की माँग की है।

Most Popular