मेरठः मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सेंथवार ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में पिछले आठ महीने से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करने की फुर्सत तक नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब किसान और सभी लोग मिलकर जाति धर्म से ऊपर उठकर केंद्र और प्रदेश से तानाशाही सरकार का सफाया करेंगे। भारतीय संस्कृति में तानाशाही को स्वीकार नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नारा दिया था और वादा किया था वह उससे भटक गई है।
कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कहीं भी विकास और रोजगार की चर्चा नहीं कर रही, जबकि देश और प्रदेश में विकास और रोजगार बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल आंदोलनों के साथ है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन में साथ रहेगी।
