बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से राष्ट्रपति महात्मा गांधी को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल मचा है. अब महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने भी कंगना रनौत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत सिर्फ लाइम लाइट में रहना पसंद करती हैं. इसलिए वह उल-जुलूल बातें करती रहती हैं. उनका कहना है, ‘मुझे नहीं लगता है कि इस पर हमें कुछ कमेंट करना चाहिए. हम उसे बड़ा नहीं बनाना चाहते..नो कमेंट.
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को एक नए विवाद को जन्म देते हुए दावा किया था कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला. उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि दूसरा गाल आगे करने से भीख मिलती है न कि आजादी.