India

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर 60 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे की महिला हुई गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई: मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की सीमा शुल्क विभाग ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है l मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जिम्बॉब्वे की एक महिला को 60 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि महिला 12, फरवरी को जिम्बाब्वे से मुंबई आई थी। एयरपोर्ट पर समान की तलाशी के दौरान उसके पास से 7 हजार 6 ग्राम हेरोइन और 1480 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स बरामद हुआ।

मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि जिम्बाब्वे की एक महिला अपने साथ ड्रग्स लेकर मुंबई आ रही है l जानकारी मिलते ही अधिकारी अलर्ट हो गए और सभी यात्रियों पर कड़ाई से नजर रखी l एक अधिकारी ने बताया, ‘यात्री के पास ड्रग्स की जानकारी मिलते ही इंटेलिजेंस की टीम ने मुंबई आने वाले अफ्रीकी यात्रियों पर ध्यान दिया l’ इस दौरान अधिकारियों की नजर एक जिम्बाब्वे की महिला पर पड़ी l इनपुट और शक के आधार पर अधिकारियों ने महिला और उसके सामान की जांच की l

जांच के दौरान अधिकारियों का 7006 ग्राम हेरोइन और मेथैम्प का मिश्रण मिला l  इतन ही नहीं महिला के पास से 1480 ग्राम सफेद क्रिस्टल ग्रेन्यूल्स की बरामदगी की गई हैl  एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने अपने ट्रॉली बैग के अंदर दो फाइल फोल्डर में ड्रग्स को छुपाया था और इसकी कीमत लगभग 59,40,20,000 (पैंसठ करोड़ रुपये, चालीस लाख, बीस हजार रुपये) हैl

पूछताछ के दौरान महिला ने अधिकारियों को बताया कि यह ड्रग्स दिल्ली पहुंचाई जानी थी l विदेश से ड्रग्स को दिल्ली पहुंचाए जाने के बाद उसे मुफ्त में इलाज का वादा किया गया थाl  फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है l अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 60 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। महिला ने यह ड्रग्स अपने ट्राली बैग और फाइल फोल्डर में छिपाकर रखी थी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top