अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम में टी-20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी।
बता दें कि 50 ओवर का विश्व कप 2027 और 2031 में 14 टीमों और 54 मैचों का हो जाएगा, जबकि पुरुषों के टी20 विश्व कप को 20 टीमें, 2024, 2026, 2028 और 2030, में 55 मैचों के आयोजन के रूप में विस्तारित किया जाएगा।
2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी।इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हुई है। 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें टॉप 4 टीम के बीच सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
वहीं आईसीसी ने बीसीसीआई को भारत में कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय दिया है।
आईसीसी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक में भारत की नुमाइंदगी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की।