जम्मू विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने एलएलएम 2 वर्षीय रेगुलर कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 15 जून तक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 28 जून को होगी। अभ्यर्थी 21 जून तक बिना लेट फीस भरे अपना पत्र डिमांड ड्राफ्ट समेत विधि विभाग अध्यक्ष जम्मू विश्वविद्यालय के नाम पर पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। उसके बाद 26 जून तक अभ्यर्थियों को 200 रुपये लेट फीस भरनी पड़ेगी।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एलएलबी प्रोफेशनल कोर्स होनी चाहिए। इसमें सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के 66 प्रतिशत अंक एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के पचास प्रतिशत अंक होने चाहिए। पाठ्यक्रम संबंधित अत्यधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जा सकते हैं।