एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने शनिवार को राजनेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्या बिश्नोई के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है। उन्होंने ये अनाउंसमेंट सगाई के लगभग चार महीने बाद की है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए गए एक बयान में मेहरीन ने ब्रेकअप को “सौहार्दपूर्ण” कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब भव्या उनके परिवार या दोस्तों के साथ नहीं जुड़ी हैं। बता दें कि दोनों इसी साल शादी करनेवाले थे लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे टाल दिया था। हालांकि अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।
मेहरीन ने अपने नोट में लोगों को उन्हें प्राइवेसी देने के लिए कहा है और लिखा है कि वह अपने काम और भविष्य की परियोजनाओं को जारी रखेंगी। उन्होंने लिखा, “मैंने और भव्य बिश्नोई ने अपनी सगाई तोड़ने और शादी के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। यह एक फैसला है जो सौहार्दपूर्ण और सर्वोत्तम हित में लिया गया है।” उन्होंने कहा कि वह भविष्य में बिश्नोई परिवार के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती। नोट में लिखा है, “दिल से सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है। इस बारे में मैं केवल यही बयान दूंगी और मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा क्योंकि यह एक बहुत ही निजी मामला है। इस बीच मैं काम करना जारी रखूंगी और अपनी भविष्य की परियोजनाओं और प्रदर्शनों में अपना बेस्ट देने की उम्मीद करूंगी।”