मुख्यमंत्री का कानपुर दौरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी माहौल बनाने के लिए 30 सितंबर को कानपुर आ रहे है l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानपुर में 30 सितंबर को प्रस्तावित जनसभा अब फूलबाग के पास डीएवी प्ले ग्राउंड में होगी।
मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने मैदान का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को डीएवी प्ले ग्राउंड के अलावा आसपास के इलाके में बेहतरीन साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
पार्किंग के लिए क्राइस्ट चर्च कॉलेज, झाड़ीबाबा पुल रोड, फूलबाग अंडरग्राउंड व नरौना चौराहा के पास चार स्थल तय किए गए। कार्यक्रम स्थल के पास पुलिस रिपोर्टिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से जनसभा स्थल तक सड़क मार्ग से आएंगे। इस रूट की सड़कों को चमकाया जाने लगा है। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार भी मौजूद रहे।
मेट्रो निर्माण रूट पर अधिक चौकसी और निगरानी की जरूरत है। इसके अलावा पेयजल, प्रवेश, पार्किंग, फायरब्रिगेड, मोबाइल शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, एंबुलेंस, मेडिकल टीम का इंतजाम करने के लिए अलग-अलग अफसरों की ड्यूटी लगाई गई।
