बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज 2 की लखनऊ में शूटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी सिनेमा का बड़ा हब बनता जा रहा है। इसके साथ ही सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह के साथ ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात का कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि उन्हें अपनी मुलाकात पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
फिल्म खुदा हाफिज की सफलता के बाद पैनोरमा स्टूडियो अब खुदा हाफिज अध्याय 2 अग्नि परीक्षण को लाने का निर्णय लिया है। फारूक कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में मुंबई के लिए निर्धारित किया गया था। हालांकि फिल्म को लेकर खुछ खास खुलासा नहीं हुआ है। वहीं विद्युत ने एक बयान में कहा, सीक्वल खास है क्योंकि यह हमारे पहले के काम की सफलता का परिणाम है।
