Elections news

BREAKING NEWS: दिल्‍ली से सिर्फ एक चेहरे को जगह?

●दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी और बीड (महाराष्‍ट्र) से सांसद प्रीतम मुंडे को मंत्री बनाया जा सकता है। पेशे से डॉक्‍टर प्रीतम मुंडे ने 2014 में करीब 7 लाख वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव जीता था।

●उनके अलावा महाराष्‍ट्र से एक और नाम केंद्रीय कैबिनेट का हिस्‍सा बन सकता है और वो है नारायण राणे। महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम रहे राणे ने 2017 में शिवसेना छोड़ अलग मोर्चा खोल लिया था। हालांकि 2019 में वह और उनकी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए।

●दिल्ली से एकमात्र चेहरा नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी हो सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाली लेखी इस हाई प्रोफाइल सीट से लगतार दो बार जीत चुकी हैं।

Most Popular