बढ़ती बेरोजगारी के बीच कई लोगों ने अपना व्यवसाय शुरू कर लिया है जिसमें कुछ लोग तो ठेले पर ही समोसे कचौड़ी बेचना शुरू कर चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है ठेला लगाकर चाट, समोसे और खस्ता बेचने वाले लोग करोड़पति बन सकते है? अगर आपसे ये सवाल पूछा जाए तो आप न ही बोलेंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामना आया जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल कानपुर में ठेला लगाकर पान, खस्ता, चाट और समोसे बेचने वाले 256 लोग जांच में करोड़पति निकले। सिर्फ ठेले वाले ही नहीं, बल्कि किराना की दुकान वाले और दवा व्यापारी भी करोड़ो के मालिक हैं।
बिग डेटा सॉफ्टवेयर, आयकर विभाग और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच में ऐसे 256 लोग सामने आए हैं जो कि ठेला लगाकर घर चला रहे हैं लेकिन खुलासे में करोड़पति निकलें है. इतना ही नहीं इसमें कबाड़ी भी पीछे नहीं हैं इसमें कई कबाड़ी जिनके पास तीन-तीन कारें हैं और वे भी सभी SUV हैं. हालांकि ये अलग बात है कि इतनी संपत्ति और कमाई होने के बावजूद ये लोग इनकम टैक्स नहीं भर रहे हैं. आयकर विभाग और GST ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जो कि खुद को गरीब दिखा रहे हैं लेकिन सच में करोड़ों के मालिक हैं. इस मामले के खुलासे के बाद आयकर विभाग ने किराना दुकान चला रहे, ठेला लगा रहे या मेडिकल स्टोर चला रहे लोगों की भी जांच करना शुरू कर दी है.
