Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: डायल-112 में तैनात महिला आरक्षी बिन्टु पुष्कर पुलिसकर्मी को किया सम्मानित, बचाई थी गर्भवती की जान

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में डायल-112 में तैनात महिला आरक्षी बिन्टु पुष्कर ने 26 जुलाई को सूचना मिलने पर पांच मिनट के अंदर पहुंचकर रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग पर एक गर्भवती महिला के प्रसव में मदद की थी। महिला के सकुशल प्रसव में सहयोग कर अस्पताल में भर्ती कराने वाली महिला सिपाही की लोगो ने खूब तारीफ किया l

गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद पीआरवी के माध्यम से महिला व उसकी नवजात बच्ची को शीघ्रता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मां व बच्ची को स्वस्थ बताया गया था।

शुक्रवार को एसपी एस आनंद ने महिला आरक्षी को प्रशस्ति पत्र दिया और सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि आरक्षी ने जिस तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया गया, वह काबिल-ए-तारीफ है। हर सिपाही को इस तरह होने की जरूरत हैl

Most Popular