सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली डीह के उच्च प्राथमिक विद्यालय परशदेपुर की कक्षा 8 की छात्रा रही दृष्टिहीन मेधावी शिवानी गौतम का नामांकन इस सत्र में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ में कक्षा 9 में नामांकित है, परन्तु कोरोना काल के कारण सभी बच्चों की पढ़ाई फोन के माध्यम से ऑन लाइन, वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से चल रही है परन्तु बच्ची के पास मोबाइल फोन न होने के कारण कोर्स दिन प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा थाl
विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने ज़ब अपने खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को इस निर्धन बच्ची की स्थिति बताया कि मैंने इस बच्ची नामांकन तो कक्षा 9 में लखनऊ में तो करवा दिया लेकिन बच्ची की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह मोबाइल खरीद सके तब मौजूद सभी शिक्षकों ने इस छात्रा का थोड़ा थोड़ा सहयोग प्रदान किया।और बच्ची को एक नया मोबाइल फोन खरीद कर खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा ने दिया। इस मौके पर रंजीत शाह, बृजेश यादव चंद्रकांत श्रीवास्तव, मो समीर अरुण कुमार, अंजनी पाण्डेय, नीरज आदि लोग उपस्थित रहेl