Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: राज्य में 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, बाढ़ प्रभावित गांवों में फैले संक्रमक रोग, 600 लोग बीमारियों की चपेट में

यूपी:यूपी के हमीरपुर, बांदा, इटावा, जालौन, वाराणसी, कौशांबी, चंदौली, हाजीपुर, औरैया, कानपुर देहात, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, आगरा, बलिया, मिर्जापुर, गोरखपुर, सीतापुर, मऊ, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच, गोंडा, कानपुर नगर और फतेहपुर के 605 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

उत्तर प्रदेश में बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां उफान पर हैं और राज्य में 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।


चकरनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित 31 गांवों में संक्रमण बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। 500 से 600 लोग उल्टी-दस्त, बुखार व जुकाम जैसे बीमारियों की चपेट में हैं। बीमार लोगों का गांव में ही डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।

क्षेत्र के भरेह में कैंप कर रहे डॉ. विवेक यादव ने बताया बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रामक रोग फैला है। प्रतिदिन 150 से 200 की संख्या में लोग इलाज के लिए आ रहे हैं। उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ ही दवाएं भी दी जा रही हैं। हालांकि संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को समय से इलाज मिल रहा है। बाढ़ की गंदगी और बदलते मौसम के कारण बीमारियां हावी हो रही हैं। डॉक्टर ने ग्रामीणों को खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

Most Popular