International

BREAKING NEWS: तालिबान ने बनाया पूर्व उप-राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के बेटे को अपना निशाना, किया अगवा

अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना दबदबा कायम करने के लिए अब राजनेताओं के परिवार को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तालिबान ने अपने मंसूबों को अंजाम देते हुए अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के बेटे को एयरपोर्ट से अगवा कर लिया। वहीं एक दिन पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अब्दुल राशिद दोस्तम से मुलाकात की थी।

दोस्तम उत्तरी अफगानिस्तान के बड़े नेता हैं। उन्होंने 90 के दशक में अफगानिस्तान में नॉर्दर्न अलायंस खड़ा किया था। मीडिया खबरों के अनुसार तालिबानी लड़ाकों ने उनके बेटे के साथ कुछ अफगानी सैनिकों को भी अगवा किया है। तालिबान या अफगानिस्तान सरकार की तरफ से इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है।

 

Most Popular