यूपी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी घमासान जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अब सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम मे भाजपा ने मिशन 2022 विजय के लिए 100 दिन 100 काम की योजना तैयार की है। विधान सभा चुनाव की औपचारिक घोषणा तक पार्टी प्रतिदिन किसी न किसी कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच जाकर मोदी योगी सरकार की उपलब्धियां बताकर चुनाव के लिए मत एवं समर्थन मांगेगी।
भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान को दो चरणों में चलाने की योजना बनाई है। पहले चरण में पन्ना प्रमुख सम्मेलन, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, सेक्टर प्रभारी और सेक्टर संयोजक सम्मेलन, सदस्यता अभियान, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में ओबीसी सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अनुसूचित जाति सम्मेलन, प्रबुद्घजन सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी।
इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं होंगी। नवनियुक्त मंत्री भी अपने-अपने क्षेत्र के साथ जाति समाज में जाकर संदेश देने का प्रयास करेंगे।
