लोकसभा चुनाव: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद से चुनावी पार्टियां हर तरह से जीत के लिए तैयारी में जुटी है। इसी बीच बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने रविवार को 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में बसपा ने सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है।
इसमें मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति, कैराना लोकसभा सीट इकरा हसन के सामने श्रीपाल सिंह होंगे।
सहारनपुर सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन के इमरान मसूद के सामने माजिद अली को उतारा गया है। नगीना (SC) से सुरेन्द्र पाल सिंह को बसपा से टिकट मिला है। मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को प्रत्याशी बनाया है। रामपुर सीट से जीशान खान चुनाव लड़ेंगे। बिजनौर से विजेन्द्र सिंह मैदान में होंगे।
अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। इनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तवर और सपा-कांग्रेस गठबंधन के दानिश अली से होगा। सम्भल लोकसभा सीट से शौलत अली को उतारा है। यह शफीकुर्रहमान बर्क के के उत्तराधिकारी जियाउर्रहमान को टक्कर देंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट….
फिलहाल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सभी पार्टियां जीत को लेकर काफी मेहनत कर रही है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है।