सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। आबकारी विभाग हो या पुलिस चाहे जितनी मेहनत कर ले क्षेत्र में अवैध शराब बनने से नहीं रोक पा रही है यह खबर चैनल चैनल के माध्यम से प्रमुखता से उठाई गई थी और उसका असर भी देखने को मिल रहा है कि जिला प्रशासन के दोनों विभागों ने जन जागरूकता अभियान चलाया । जिस पर मोबाइल नंबर दिया और जनता से अपील की गई है कि जहां भी अवैध शराब बनती हो इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं तत्काल कार्यवाही होगी और नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। मजेदार बात यह है कि यह जन जागरूकता अभियान वहां चला है जहां पर सबसे ज्यादा अवैध शराब बनाए जाने की शिकायतें लगातार आती रही हैं । ज्यादा दूर नहीं बस जिला पुलिस मुख्यालय और आबकारी विभाग के मुख्यालय से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित सर्वोदय नगर के पासिंन का पुरवा में और घसियारी मंडी, जगदीशपुर, भूयेमऊ यह ऐसे इलाके हैं जहां अवैध शराब का कारोबार कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है। अब विभाग जन जागरण करके लोगों को जागरूक करना चाहती है। देखते हैं इसका असर किस पर और कब तक होता है । जिला अधिकारी रायबरेली एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली के निर्देशन में सदर तहसील रायबरेली के विभिन्न स्थानों बाजारों में सिरसा घाट बाजार, दुर्गागंज बाजार, मोती का पुरवा बाजार, कोरिहर सहित दर्जनों स्थानों पर अवैध एवं कच्ची शराब के विरुद्ध पोपट शो के माध्यम से जन जागरूकता का अभियान चलाया गया जनता को जागरूक किया गया अवैध शराब एवं कच्ची शराब के बारे में बताया गया उस से होने वाली हानि के बारे में उनको जागरूक किया गया अवैध एवं कच्ची शराब के विरुद्ध कठोर कानूनों से भी अवगत कराया गया इस प्रकार जनपद रायबरेली के विभिन्न तहसीलों में जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आम जनता से अपील है कि जो पोस्टर और बैनर लगाए उस पर दिए गए नंबरों पर सूचना दें सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा अवैध शराब के कारोबार करने वालों के के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
