Uttar Pradesh

शिवराज तिवारी ने कडे मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवशंकर को हराया

 

✍️विकासशुक्ला

 

मिल्कीपुर अयोध्या।

अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पदपर शिवराज तिवारी ने कडे मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवशंकर यादव को कुल68 मतो मे 35मत प्राप्त करके 3मतो से पराजित किया उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र चौरसिया को 19 के मुकाबले 49मत प्राप्त कर करारी शिकस्त दी व मंत्री पद पर महेंद्र प्रताप सिंह ने कडे मुकाबले में 33 के मुकाबले35 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की निर्वाचन अधिकारी श्री खुशीराम पांडेय ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा सभी सदस्यों को मतदान मे सामिल होने के लिए धन्यवाद दिया ।

Most Popular