India

ERRA NEWS EXCLUSIVE: *लक्ष्मीपुर रेलवे क्रासिंग पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म*

*महराजगंज/लक्ष्मीपुर*

*UP Head/ Leagul Advisor*
*Adv.Bhanu Pratap Tiwari*

*महराजगंज* जिले के लक्ष्मीपुर दक्षिणी रेलवे क्रासिंग गेट ट्रेन आने की वजह से बन्द था । बताया जा रहा है कि इसी बीच पैसिया ललाइन की तरफ से एक प्रसूता महिला अपने परिजन के साथ बाइक पर बैठकर लक्ष्मीपुर सीएचसी जा रही थी। गेट बंद होने की वजह से इंतजार किया जा रहा था तभी प्रसूता को प्रसव पीड़ा का दर्द हुआ । सोंधी निवासी शिवमूरत गौड़ मौके की नजाकत भांप कुछ महिलाओं को एकत्र कर मदद करने के लिए कहा। कुछ महिलाओं ने तत्परता दिखाते हुए सड़क पर साड़ी का घेरा बनाया। उसी बीच महिला ने एक पुत्री को जन्मा।‌ ग्रामीणों ने जच्चा-बच्चा को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दोनों स्वस्थ हैं। यह महिला ग्राम पंचायत अचलगढ़ की निवासी है।

Most Popular