गोंडा: यह दर्दनाक वारदात जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मझौवा धोबिनपुरवा गांव की है जहाँ सोमवार को एक सिपाहीलाल नाम युवक ने अपनी पत्नी जिसका नाम माधुरी (32) की गंडासे से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या के बाद वह भागकर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय का कहना कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है
ट्रेन की चपेट में आने से पत्नी की हत्या के आरोपी पति की भी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, जब इस हत्या की सूचना माधुरी के मायके पहुंची तो उसके बुजुर्ग बाबा इस सदमे के बर्दाश्त नहीं कर सके और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे पारिवारिक कलह का मामला बता रही है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।