Uttar Pradesh

यूपी: मुजफ्फरनगर में हुआ बड़ा हादसा,कार पलटने से दूल्हे के मौसा की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, परिवार में पसरा मातम

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दूल्हे के मौसा की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल गए। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी लगते ही परिवार में मातम पसर गया।

पुरकाजी बाईपास के पास बरातियों की कार एक स्कूटी को बचाने के प्रयास में कई पलटी खा गई। हादसे में दूल्हे के मौसा की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना भोपा के गांव बीड़ाहेड़ी निवासी सागर की बरात रविवार को हिमाचल जा रही थी। बरात में कुछ लोग बलेनो कार से जा रहे थे। कार को टिंकू निवासी वजीराबाद भोपा चला रहा था। करीब 11 बजे जब कार पुरकाजी बाईपास पर पहुंची तो एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार कई पलटी खा गई।

हादसे में दूल्हे के पिता विनोद व मौसा पूरण सिंह निवासी गांव खंजा कोतवाली देवबंद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुरकाजी अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पूरण सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनोद को गंभीर हालत के चलते जिला अस्तपाल रेफर कर दिया गया। कार चालक व कार में सवार ओम प्रकाश को भी मामूली चोटें आईं हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top