Uttar Pradesh

बीएचयू: बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में खून जांच के लिए नवनिर्मित लैब बनकर तैयार, फरवरी में ट्रॉमा सेंटर में शुरू हो जाएगी खून की जांच

बीएचयू: वाराणसी के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए खून जांच के लिए नवनिर्मित लैब बनकर तैयार है। इसी महीने यहां सुविधा शुरू हो जाएगी। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल लैब देखने पहुंचे। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए शुरू की जाने वाली व्यवस्था के लिए प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह के प्रयास को सराहा।

ट्रॉमा सेंटर में निरीक्षण के दौरान प्रो. सौरभ सिंह ने आईएमएस निदेशक प्रो. बीआर मित्तल को जांच में लगने वाली मशीनों को दिखाया और कामकाज के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि अब तक यहां लैब न होने की वजह से मरीजों को सर सुंदरलाल अस्पताल तक जाना पड़ता था। अब लैब में खून, पेशाब सहित अन्य जांच हो सकेगी।

जांच की रिपोर्ट उनको और चिकित्सक को मोबाइल पर ही मिल जाएगी। माना जा रहा है कि इसी महीने इसका उद्घाटन हो जाएगा, इससे मरीजों को राहत मिलेगी। इस दौरान माडर्न मेडिसिन फैकल्टी के संकाय प्रमुख प्रो. एसके सिंह, ट्रॉमा सेंटर से प्रो. घनश्याम मौजूद रहे।

Most Popular