पंजाब चुनाव: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, पंजाब में सियासी उठापटक का दौर जारी है। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। चुनाव प्रचार जारी है, घर घर जाकर जनसंपर्क करने का अभियान चलाया है। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती आज पंजाब चुनाव के लिए पहली रैली करेंगी।
यहां नवांशहर की दाना मंडी में बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल की संयुक्त रैली रखी गई है। गठबंधन के बाद पहली बार दोनों दल एक मंच पर दिखेंगे। मायावती के साथ प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल भी मंच पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, मायावती नवांशहर दाना मंडी रैली स्थल पर दोपहर 12 बजे पहुंचेंगी।
रैली में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल, प्रभारी पंजाब विपुल कुमार, बहुजन समाज पार्टी के पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी उपस्थित रहेंगे।
