सन्दीप मिश्रा
फरीदाबाद। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने तपती धूप और तेज गर्मी के दौरान सड़क के किनारे स्थित पेड़ पौधों को पानी पिलाया ताकि वह सुरक्षित रह सकें और मानव जाति को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान कर सकें डॉ एमपी सिंह प्रतिमाह एक कैंटर पानी पौधों को अपनी नेक कमाई में से पिलाते हैं और 2 पौधे लगाकर उनकी देखरेख करते हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि हम सभी एक पौधे को अपने आस पड़ोस में गोद ले ले और उसकी देखरेख अपने बच्चे की तरह करने लगे तो प्रदूषण से मुक्ति मिल जाएगी और शुद्ध ऑक्सीजन का अभाव भी नहीं रहेगा यदि आप अपने आंगन में फलदार वृक्ष लगाते हैं तो आने वाली पीढ़ी के लिए फलो का भी अभाव नहीं रहेगा यदि धार्मिक स्थानों पर नीम पीपल बड़ आदि के पौधे लगाकर देखरेख करते हैं तो पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाएगी और ऑक्सीजन के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा और ना ही लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे भले ही किसी प्रकार की आपदा क्यों ना आ जाए जंगलों का तो अपना ही महत्व होता है पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हमें प्रकृति का साथ देना चाहिए और प्रकृति के साथ ही रहना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान पेड़ पौधों को पानी पिलाते हैं और पर्यावरण को ठीक रखने के लिए एक पौधा प्रति व्यक्ति देखरेख करता है