राजस्थान: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। संक्रमण दर घटकर 9.27% पहुंच गई है। हालांकि, देश में कोरोना से होनी वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच राजस्थान राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत देने वाली नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है।
रात में लगने वाले कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। शादी समारोह, धार्मिक, राजनैतिक सहित अन्य तरह के कार्यक्रम में 250 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है। सरकार ने भक्तों के लिए प्रदेश के मंदिरों के द्वारा भी खोल दिए हैं। यह गाइडलाइन पांच फरवरी शनिवार से लागू होगी। इसके आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि विवाह समारोह में शामिल होने वाले 250 लोगों में बैंड वालों की गिनती नहीं होगी। मंदिरों में फल, फूल, प्रसाद सहित अन्य पूजन सामिग्री ले जाने की भी छूट दी है।
शादी समारोह सहित किसी भी अन्य कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा। बिना मास्क मिलने वाले लोगों को पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह की जानकारी जानकारी DOIT द्वारा बनाए गए पोर्टल http://covidinfo.rajasthan.gov.in e-intimation पर देनी होगी।
