यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कोरोना महामारी के अन्तर्गत परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक किसी भी तरीके से परीक्षा आयोजित करना आवश्यक होगा। साथ ही अंतिम वर्ष की परीक्षा
ऑफलाइन मोड में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए 31 अगस्त 2021 से पहले आयोजित हो जानी चाहिए।
इसके साथ ही यूजीसी ने कहा कि कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन या मिश्रित मोड में जितनी जल्दी हो सके शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाए। यूजीसी के मुताबिक सत्र 2021-22 के लिए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर, 2021 तक पूरी होनी चाहिए. वहीं जो सीटों को 31 अक्टूबर, 2021 तक खाली रह जाती हैं उन्हें भरा जाना चाहिए क्योंकि सीबीएसई, आईसीएसई और बाकी कई बोर्ड जुलाई के अंत तक परीक्षा के रिजल्ट जारी करेंगे। यूजीसी ने कोरोना की वजह से परेशान लोगों को और उनकी परिस्थितियों को देखते हुए सभी कॉलेजों को प्रवेस न होने या माइग्रेशन की स्थिति में पूरी फीस वापस करने का भी आदेश दिया है।