Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: जुबेरगंज पशु बाजार अब लगेगी प्रत्येक सोमवार को

✍️विकास शुक्ला
  सोहावल -अयोध्या
—————————————-
कोरोना महामारी के कारण बन्द की गई सोहावल क्षेत्र की जुबेरगंज पशु बाजार अब पुनः लगेगी। रविवार को लगने वाली जुबेरगंज पशु बाजार अब लगेगी  प्रत्येक सोमवार को। पहले जुबेरगंज पशु बाजार हप्ते में एक दिन रविवार को लगती थी किन्तु शनिवार और रविवार को बीकली लॉक डाउन के चलते अब जुबेरगंज पशु बाजार सोमवार को लगेगी। पशु बाजार के प्रबंधक फिरोज खान गब्बर ने बताया कि पशु बजार आगामी 26 जुलाई दिन सोमवारसे पुनः लगनी शुरू हो जाएगी। बाजार लगने की जानकारी मिलने पर पशु व्यापारियों ने प्रसन्ता व्यक्त की है।

Most Popular