पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में अब 16 अगस्त से श्रृद्धालुओं को दर्शन मिल सकेंगे। मंदिर प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए कोरोना नियमों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। वहीं 23 अगस्त से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। बता दें कि दर्शन का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक होगा। इस बीच 16 से 20 अगस्त तक नपा क्षेत्र निवासियों को ही प्रवेश मिलेगा।
दर्शन से पहले जान लें ये नियम
मंदिर में दर्शन से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। इसे लेकर जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने एसओपी जारी की है। इस बीच मंदिर 30 अगस्त और 10 सितंबर को बंद रहेगा। प्रवेश से पहले हाथों को सैनिटाइज करना और भौतिक दूरी जैसे दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा।
