World

BREAKING NEWS: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानियों ने मारी एंट्री

अफगानिस्तान में इस वक्त हर तरफ मौत का आतंक छाया हुआ है. तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को चारों तरफ से घेरकर उसमें घुसपैठ शुरू कर दी है. इस बीच अफगान आर्मी उन्हें रोकने की कोशिश में दम आम लगाए हुए है.

वहीं इस आपाधापी के बीच तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि वो बलपूर्वक काबुल पर कब्जा करना नहीं चाहते थे. लेकिन ऐसा करना पड़ रहा है. गौरतलब कि तालिबान ने रविवार को पूर्वी शहर जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया. इसके अलावा कुनार प्रांत की राजधानी असदाबाद शहर और पक्तिका प्रांत की राजधानी पर भी तालिबान के आतंकियों का कब्जा हो चुका है. धीरे धीरे पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमाने की शाजिश में तालीबानी एक और कदम आगे निकल गए हैं.

 

Most Popular