ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से बचाव के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चला रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन सरकार अगले माह से देश के 3.2 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी में है। इस अभियान की सफलता के लिए दो हजार फार्मेसी को जोड़ा गया है।
वही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर सबकुछ सही रहा तो बूस्टर डोज का यह अभियान छह सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम को इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा करने की तैयारी है। ब्रिटेन में जारी आंकड़ों के अनुसार देश के 88.5 फीसदी वयस्कों को टीके की पहली खुराक और 72.1 फीसदी वयस्कों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। वहीं ब्रिटिश सरकार युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कथित ‘वॉउचर फॉर वैक्सीन’ योजना भी तैयार कर रही है।
