देश में कोरोना: पिछले एक सप्ताह से मौतों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। देश में कोरोना संकट का दौर जारी है। इस महामारी से निपटने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक कई एहतियाती कदम उठा रही है। कुछ दिनों से कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहे देश में अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।
देश में कोरोना संकट के बीच आज राहत की खबर आई है। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 71,365 नए मामले सामने आए और 1217 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक लाख 72 हजार 211 लोग स्वस्थ भी हो गए। सबसे राहत की बात यह है कि संक्रमण दर घटकर 4.54 फीसदी हो गई है।
कुल मामले: 4,24,10,976
सक्रिय मामले: 8,92,828
कुल रिकवरी: 4,10,12,869
कुल मौतें: 5,05,279
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,87,06,705
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 4.54%
