कोरोना अपडेट: कोरोना महामारी को अब तक चार साल से अधिक का समय बीत चुका है पर ये बीमारी अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना मामलो में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में भारत में कोविड के 160 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 24 घंटे की अवधि में कोविड से 6 मौतें हुई हैं जिसमें केरल से एक और कर्नाटक से एक है। एक्टिव केसों की संख्या 1886 दर्ज की गई है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण के कारण देश भर में 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।