कोरोना का कहर: मौत का सिलसिला जारी, लगातार पांचवें दिन कोरोना ने ली 1000 से ज्यादा लोगों की जान, देश में आज 1.27 लाख नए मरीज

कोरोना अपडेट: पिछले एक सप्ताह से मौतों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। भारत विश्व का तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां आधिकारिक तौर पर कोरोना से पांच लाख से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा 9.1 लाख मौतें अमेरिका में हुई हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील में 6.3 लाख से ज्यादा मौतें हुईं। इसके बाद तीसरा नंबर भारत का है, जहां पांच लाख से ज्यादा मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। लगातार पांचवें दिन आज कोरोना से 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार (5 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में आज कोरोना के बीते 24 घंटे में 1 लाख, 27 हजार, 952 (1,27, 952) नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1059 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 13.31 लाख (13,31,648) सक्रिय मामले बचे हैं।

वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2.30 लाख (2,30,814) रही। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.98 फीसदी पर आ गई है। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। पर देश में कोरोना से होनी वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *