महराजगंज: महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी विशुनपुर के बेलहिया टोला में खाना बनाने के दौरान तेज धमाका के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इस धमाके के साथ आग ने अपना विकराल रूप लिया। जिससे घर में मौजूद परिवार के माता सहित 3 बच्चे झुलस गए।
जानकारी के अनुसार बादामी उम्र 38 वर्ष खाना बना रही थी तभी अचानक गैस के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया। उसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । जिससे घर रखे सभी समान जल कर राख हो गए। बादामी ने बताया की आज ही गैस सिलेंडर आया था गैस सिलेंडर लीकेज था जिस से घर में आग लग गई। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।