International

क्या सच मे पेगसस साफ्टवेयर सिर्फ क्राइम की इंवेस्टिगेशन में ही इस्तेमाल होता हैं? आईये जाने…

एन एस ओ ग्रुप टेक्नोलॉजी एक इजरायली तकनीकी कंपनी है जो मोबाइल फोन में स्पाईंग करने वाला साफ्टवेयर, पेगसस, बनाने और बेचने के लिए दुनिया भर में बदनाम है। यह कंपनी दुनिया के बहुत सारे तानाशाही को करोड़ों के बदले में अपना साफ्टवेयर बेचते हैं।

एन एस ओ ग्रुप का कहना है कि, इसका पेगसस साफ्टवेयर सिर्फ क्राइम की इंवेस्टिगेशन में ही इस्तेमाल होता हैं; और इस्तेमाल होने के बाद इसका कोई ट्रेस नहीं रह जाता। लेकिन एक फॉरेंसिक मेथोडोलजि रिपोर्ट दिखाते हैं कि, यह दावा सरासर झूठ है।

एक इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट, जिसमें 80 जर्नलिस्ट, 10 देशों की 17 मिडिया हाउस, एमनेस्टी इंटरनेशनल के साथ काम किए हैं, उसमें पाया गया कि, दीर्घकालीन, परसिस्टेंट, और गैरकानूनी स्पाईंग मानवाधिकार कर्मीओं के मोबाइल फोन में किया जा रहा था, और अभी भी किया जा रहा है। और इस इंवेस्टिगेशन में ऐसा स्पाईंग का रह जाने वाला प्रुफ भी मिला है।

पेगसस एक ऐसा स्पाईंग साफ्टवेयर है जो ‘जिरो क्लिक’ एटक भी करता रहता हैं। हाल ही में एशियाई देशों के चुने हुए सरकारे भी अपने देशवासियों के खिलाफ पेगसस साफ्टवेयर इस्तेमाल करके चर्चें में है।

Most Popular