आरबीआई के सख्त निर्देश, एटीएम में पैसा ना होने पर बैंकों पर लगेगा जुर्माना

एटीएम में पैसे खत्म होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से संबद्ध बैंक पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। आरबीआई ने यह कदम लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा और साथ ही लोगों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए है।

इस फैसले के बाद ग्राहकों को के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। वहीं इसे लेकर आरबीआई ने अपने एक सर्कुलर में कहा कि एटीएम में नकदी नहीं डालने को लेकर जुर्माना लगाने की व्यवस्था का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोगों की सुविधा के लिए इन मशीनों में पर्याप्त धन उपलब्ध हो।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 के अंत तक देशभर में विभिन्न बैंकों के 2,13,766 एटीएम थे। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में कैश खत्म होने के मामले में अब आरबीआई संबद्ध बैंक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाएगा और यह जुर्माना संबंधित बैंकों पर 10 घंटे से अधिक समय तक नकदी नहीं रहने पर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *