यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। नामांकन के अंतिम दिन 457 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उधर छठे चरण के लिए अब तक 149 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 11 फरवरी है।
इस चरण के लिए कुल 965 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 11 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
सबसे अधिक 28 उम्मीदवारों ने प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश की है। वहीं सबसे कम बहराइच की महसी और बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट से 9-9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।