वाराणसी : वाराणसी के सिगरा स्थित शास्त्री नगर इलाके में शनिवार शाम एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी।
शिवपुरवा क्षेत्र निवासी चंद्रिका पटेल के तीन पुत्रों में सबसे छोटा चंद्र रोज पटेल (28) ज्योतिष का काम करता था। कुछ दिनों पहले ही उसने शास्त्री नगर स्थित वीडीए फ्लैट में किराए पर दो कमरे का ऑफिस लिया था। परिजनों के अनुसार दो साल पहले चंद्र रोज पटेल लक्सा में एक ज्योतिषाचार्य के पास काम करता था। वहीं से ज्योतिष विद्या सीखी। उस दौरान वहीं काम करने वाली एक युवती से उसका संपर्क हुआ।
दोनों के बीच प्रेम संबंध था। शाम 5 बजे के करीब युवती ने परिजनों को घटना के बारे मे जानकारी दी। ऑफिस वाले फ्लैट में ही युवक पंखे की कुंडी में फंदे से लटकता हुआ मिला। परिजन युवक को आनन- फानन मे एक निजी अस्पताल में भी ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम और पुलिस ने जांच की। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा हो रही कि प्रेम प्रसंग में आकर युवक ने यह कदम उठाया था। घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी वरूणा विक्रांत वीर ने परिजनों से घटना के बारे मे पूरी जानकारी ली।
