हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड: सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड की रिपोर्ट जारी हुई है। उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी जिले के बाद अब मंडल को भी प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मिला है। इसको लेकर चिकित्सकों में खुशी का माहौल है। सहारनपुर मंडल दूसरे, मुरादाबाद मंडल तीसरे, चित्रकूट मंडल चौथे और अलीगढ़ मंडल पांचवें स्थान पर है। हाल ही में जारी हुई मासिक रैंकिंग में वाराणसी को सर्वाधिक 71 फीसदी अंक मिले हैं।
मंथली रैंकिंग में मंडल के 3 जिले वाराणसी, चंदौली और जौनपुर बेस्ट 12 में शामिल हुए। वाराणसी मंडल को कुल 71% प्वाइंट मिले हैं। जिला स्तर पर वाराणसी को यूपी में सबसे ज्यादा 78% अंक मिला। गाजीपुर 64 प्रतिशत के साथ 33 वें स्थान पर है। वेस्ट यूपी का सहारनपुर मंडल दूसरे, मुरादाबाद तीसरे, चित्रकूट चौथे और अलीगढ़ पांचवें स्थान पर है। चंदौली 71 प्रतिशत के साथ छठवें, जौनपुर 69 प्रतिशत के साथ 12वें और गाजीपुर 64 प्रतिशत के साथ 33वें स्थान पर है।
आपको बता दें कि सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर हर महीने प्रदेश स्तर पर हेल्थ रैंकिंग जारी की जाती है। जुलाई महीने की रैंकिंग जारी की गई हैं। उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों और 75 जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है।