उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने औवेसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की बात का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि कल से ऐसी खबरें सामने आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि बसपा पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश के चुनाव लड़ेगी. मायावती ने आज ट्वीट पर गठबंधन पर रुख साफ करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर, यूपी और उत्तराखंड में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेगी. बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले यूपी और उत्तराखंड में संगठन को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है. इस वक्त वह खुद प्रत्येक मंडल की समीक्षा कर रही हैं. वहीं, मुख्य सेक्टर प्रभारियों को इस महीने के अंत तक बूथ स्तर तक संगठन को दुरस्त करने को कहा गया है, ताकि अगले दो महीनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएं. वैसे बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था. हालांकि चुनाव के कुछ महीने बाद ही बुआ और भतीजे अखिलेश यादव की जोड़ी टूट गई थी.