केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का दौरा करेंगे और वहां निर्माणाधीन पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का निरीक्षण करेंगे। इसे आइएनएस विक्रांत का नाम दिया जाएगा। इस साल इसका समुद्री परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा और अगले साल इसका जलावतरण किए जाने की संभावना है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजनाथ अपने पहले दौरे पर गुरुवार शाम यहां दक्षिणी नौसेना कमान पहुंचे। उनके साथ नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह भी थे।
दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल एके चावला ने उनका स्वागत किया। राजनाथ सिंह स्वदेशी विमान वाहक पोत के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का दौरा करेंगे। यहां एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इस पोत को नौसेना के बेड़े में शामिल किये जाने पर आईएनएस विक्रांत के नाम से जाना जाएगा।