भाटपार रानी देवरिया : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सभाकुंवर कुशवाहा का जन्मदिन उनके आवास पर कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर बड़े ही खुशनुमा माहौल में मनाया गया l
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता सभाकुंवर कुशवाहा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ,और कार्यकर्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की l
इस अवसर पर सभाकुवार कुशवाहा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की जन उपलब्धि योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप सरकार की योजनाओं का जनहित में प्रचार प्रसार करें, इस अवसर पर भाजपा नेता धनंजय सिंह बघेल, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह टुनटुन ,सुरेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, अनिरुद्ध कुशवाहा, हरिकेश कुशवाहा, छोटे लाल यादव ,सभासद चंदन मद्धेशिया राजेश कुमार गुप्ता लालबाबू यादव दुर्गेश्वर सोनी ,मनोनीत सभासद लक्ष्मण वर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, आनंद पियूष उपाध्याय सौरभ पांडे विकास वर्मा धर्मेंद्र कुशवाहा देवा मौर्या नितिन श्रीवास्तव सौरभ पटेल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
