National

BREAKING NEWS: लोकसभा में ओबीसी आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल हुआ पास 

लोकसभा में मंगलवार को ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल पास हो गया है। बता दें कि इस बिल के समर्थन में 385 वोट पड़े हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सदन में इस बिल के विधेयक को पेश किया था। इतना ही नहीं विपक्ष की पार्टियों ने भी इस विधेयक का समर्थन किया है। इस बिल की मदद से अब राज्यों के किसी समुदाय को ओबीसी में शामिल करने का अधिकार प्राप्त होगा। इतना ही नहीं अटकलें ये भी हैं कि बिल के आने के बाद महाराष्ट्र में मराठा समुदाय, गुजरात में पटेल समुदाय हरियाणा में जाट समुदाय और कर्नाटक में लिंगायत समुदाय का ओबीसी वर्ग में शामिल किए जाने का रास्ता खुल सकता है।

Most Popular