Sports

BREAKING NEWS: टोक्यो ओलंपिक में कजाकिस्तान के नुरिसलाम सानायेव को हराकर फाइनल में पहुंचे रवि कुमार

पहलवान रवि कुमार ने कजाकिस्तान के नुरिसलाम सानायेव को हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में ऐन्ट्री पर ली है। केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर और साक्षी मलिक के बाद रवि कुमार ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले पांचवें भारतीय पहलवान बन गए हैं। रवि कुमार ने एक मिनट से भी कम समय में कजाकिस्तान के नुरिसलाम सानायेव को हार मानने पर मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ ही रवि का ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का है। अब सभी की नज़र दीपक पूनिया पर हैं। इसी के साथ महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल का मैच खेलेगी, जिस पर सभी की नज़र टिकी रहेगी।

Most Popular