Uttar Pradesh

डीआईजी मुरादाबाद करेंगे आज बिजनौर दौरा

हर्ष राजपूत

बिजनौर: डीआईजी मुरादाबाद क्षेत्र सलभ माथुर आज बिजनौर जिले का दौरा करेंगे। कुछ विशेष मुद्दों पर बिजनौर पुलिस अधिकारियो के साथ करेंगे समीक्षा बैठक। बुधवार सुबह से ही बिजनौर पुलिस अलर्ट पर है। डीआईजी के पहुंचने से पहले एसपी धर्मवीर सिंह ने सुरक्षा के जायजे की कमान अपने हाथ में ली और सुबह बिजनौर नगर का दौरा किया।

डीआईजी सलभ माथुर नूरपुर स्थित बनी गोरक्षा धाम पुलिस चौक़ी का भी उद्धघाटन करेंगे। एसपी धर्मवीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ द्वारा कावड़ यात्रा को दी गई हरी झंडी के बाद सुरक्षा व्यवस्था व कोविड प्रोटोकॉल के बारे में भी डीआईजी सलभ माथुर दिशा निर्देश देंगे। ईद उल अजहा और कावड़ यात्रा साथ होने से प्रशासन को अपनी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखनी होंगी।

 

Most Popular